Categories: shayari

Romantic Love Shayari ! रोमांटिक लव शायरी ! Love Shayari sms in Hindi

Romantic Love Shayari in Hindi : प्यार का इजहार करने के लिए यहां ढेर सारी शायरी दी गई है। आप  अपनी प्रेमी के साथ अपनी भावनाओं को साझा करने के लिए Love Shayari in hindi for Girlfriend,  Love Shayari writing, Love Shayari sms,  Love shayari message , Love shayari in word और  Romantic Love Shayari  का पूरा नया संग्रह पढ़ सकते हैं। 

💖Love shayari message💕

एक ही पल में नजरों से नजरे टकरा गई,
जो हम करना नही चाहते थे हमसे वो खता हो गई❤️

मुहोब्बत कर के दिल टुटनेसे डरते हो,👩
गम की बारिश से घबराते हो,
ये तो वही बात हुई कि ,
आग में गिरो और जलो भी नही.💛💚
वाह क्या कमाल सोचते हो।

यूँ तो मोहब्बत💖 मुझे कुछ खास रास नही आती,
पर तुमसे मुलाक़ात क्या हुई हमारी अक्स तक आपकी हो गई।👧

कुछ तब्दीलियां जिंदगी में यूं हँसी हुई, 💙
फासला वक़्त में, नजदीकियां दिलो मे बढ़ गई,
प्रदीप, प्रदीप ना रहा 👨
कुछ इस कदर वो आप मे समा गया।

मुक्कदर में हो या ना हो,
तुम इस दिल💚 मे हमेशा हो,
किस्मत को मंजूर हो या ना हो,
तुम इस नादान की आखिरी मंजिल हो।👫

उफ्फ मैडम का Gussa तो देखो,👿
हमारी एक मुस्कान और उनका गुस्सा गायब

दुनिया वालों के लिए होगा वो अदीब,
मेरे लिए तो वो मेरा हबीब हैं ।👫👫

बाहर गहरा सन्नाटा व खामोशी,
अंदर तूफान सा शोर,😙
मुहोब्बत के यही सितम हैं,
मेहबूब के आगे किसका चला हैं जोर।💕

तुम्हारे मुहोब्बत की बारिश में भीग जाउ,⛈⛈
तुम्हारे इंतजार की धूप में जल भी जाउ,
तुम्हारी महक इन हवाओंसे चुरा लाऊ,🌐🌐
तुम्हारी अदा इन फिजाओंसे छीन लाऊ,👩

💗Romantic Love Shayari💬

खूबसूरत वो नही उसका हर अंदाज हैं,👩💜
मासूम सी उसकी मुस्कान ही मेरे बेचैन दिल का राज हैं।😘

तुम जो यूँ मुहोब्बत बरसाते हो ना मुझ पर,👫💓
बस इसीने आदतो ने  बिगाड़ रखा है मुझे।  👳

वो मुहोब्बत अलग ही परवान चढ़ती हैं,💕
जिसमें जुदाई का मौसम लम्बा ठहरा हो।

सुना हैं तौर तरीकों के पक्के हो,📅
सच बताना कही किसी से मुहोब्बत तो नही कर बैठे हो।👫

वो मुहोब्बत हैं जनाब👧
लाख मोड लो मुँह तुम।
अगले पल उसकी आगोश में होंगे,
फिर चाहें कई लगालो पहरे तुम।🙍💑

वो मेरी आदत में एक परहेज लीख गया,✍
मेरी चाहत में वो अपना नाम लिख गया।👩💕

💘Romantic Love Shayari in Hindi💑

लिखना तो हम महज एक शेर चाहते थे,
पर तुम एक खूबसरत गजल की हकदार थी।

मुहोब्बत हावी होजाती है मुझ पर,👨
जब जिक्र तुम्हारा होता हैं।
हैवानियत हावी होजाती हैं मुझ पर,💕
जब जिक्र तुम्हारा किसी गैर से होता हैं।

मुहोब्बत को तेजाब से कम ना समझ,💙
तेरी तबियत को जला कर ही मानेगी 💕

अनजान सा कोई वो शक़्स हैं,💏
जिसमे गुमनाम सा मेरा अक्स हैं।

दिल नही मानो मयखाना हो,💙
नशा हो तुम, नशे में हैं हम।

💙Love shayari message💬

ये मस्तमौला आलम , ये आवारा समा,💓
ये दीवानगी की धुन, उसमे मदहोश बलमा।

कुछ बाते कभी बताई नही जाती,
महसूस की जाती हैं,👩
मुहोब्बत कभी दिखाई नही जाती,
उनकी हरकतों में झलकती जाती हैं।💦

रात के भी अपने अलग ही अंदाज हैं,🌃
कभी वीरानी तो कभी तूफानी सौगात हैं।💛

आसमां में चांद तो एक ही होता है,🌙
पर किसी के लिए मेहबूब, 💙
किसी के लिए चूड़ी का टूटा हुआ टुकड़ा होता है।💗

मुहोब्बत मेरा लत बन चुका हैं,💗💗
और तुम मेरी आदत बन चुकी हो।

सावली सूरत हैं उनकी,🙋
मोहिनी मूरत हैं उनकी,
दिलचस्प सीरत हैं उनकी,
कुछ ऐसी ही तारीफ हैं उनकी।💚

💛💛 Love Shayari writing💝

ये जो तन्हाई का आलम हैं,😞
साहब यही मुहोब्बत का अंजाम हैं।💚

हमें देखकर वो जो दिलसे मुस्कुराते हैं,👩
कभी उन्हें मायूस ना करना खुदा,👐

मयख़ाने के चक्कर लगाना तो आम बात हैं,
हमारे मेहबूब तो आँखोंसे जाम पिलाते हैं।💔

कुदरत की हसीन बनावट हैं इश्क़,👩
खुदा की खूबसूरत इनायत हैं इश्क़,
ना तू उसे जिस्मफिरोशी से तोल,
जिस्म से बहुत दूर हैं इश्क़।💚

मैंने पूछा इश्क़ करते हो? कितना ?🤔
उसने कहा आसमां का विस्तार हैं जितना।⛅
मैंने पूछा इंतजार करलोगे? कैसे ?😓
उसने कहा चातक जैसे करता हैं इंतजार बारिश का।🌧

💟Love Shayari in urdu💚

तलब सी होगयी हैं लगता हैं अब मुझे,
तुमने कुछ इस कदर मुझे अपनी बनाया हैं।

इश्क़ मुक्कमल होने ही वाला था,💔
की कमबख्त नींद ने धोखा दे दिया।

तुम्हारी मुहोब्बत ने मेरी आदतें बिगाड़ दी हैं,👫💜
दिन हो या रात, दिल की प्यास बुझती ही नही हैं।

तुम्हारी नजाकत भरी बाते,👩❤
मुझे काफी उलझा देती हैं।
तुम्हारी मुहोब्बत में चूर नजरें,👀
मुझे काफी सहमा देती हैं।

तुम्हारी दिलकश अदाएँ,👩👌
मुझे तुमसे लिपटी रखती हैं।
तुम्हारी हर शरारत भरी हरकत,
मुझे सिर्फ तुम्हारी बनाए रखती हैं।💚

दुनिया की चौखटे काफी ऊँची हैं,🌏
उन्हें लांघ कर तुम मेरे हो पाओ, 
तो हाँ तुम कबूल हो मुझे।👫👫
दुनिया मे कटघरे हर जगह हैं,
उनसे जीत कर तुम मेरे हो पाओ,
तो हाँ तुम कबूल हो मुझे।

हसरते तुम्हे पानेकी ना होती,👫👫
तुम अगर मेरी मुहोब्बत ना होती।💕
तुम अगर तुम्हारे जैसी ना होती,👨
यकीन मानो तुम वाकई मेरी मुहोब्बत ना होती।💛
तुम्हे देखती 👀❤हूं जब जब मैं,
खो जाती हूँ तब तब मैं,💖

मेरे तसव्वुर में भी तेरा एक किरदार हैं,👧💙
जो तेरा होकर भी सिर्फ मेरा हैं।

Share
Published by
staff

Recent Posts

Breakup Status in Hindi for Girlfriend | Sad breakup quote in hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी

Breakup Shayari  -  नमस्ते दोस्तों यहाँ पढ़िए हमारा नया ब्रेकअप शायरी का पूरा संग्रह हिंदी …

2 years ago

Sad Boy Breakup Shayari in hindi 2021 | Sad Breakup Quote | Sad Breakup Status whatsapp

Sad Breakup Quote : Breakup Shayari पूरी दुनिया में सबसे प्रसिद्ध चीज है । इससे कोई फर्क नहीं…

2 years ago

sad life quotes in hindi for whatsapp status – sad life quotes in hindi with images

Sad Life Quotes - नमस्ते दोस्तों। यहाँ पढ़िए हमारा नया स्टेटस शायरी का पूरा संग्रह Sad Life…

2 years ago

चैलेंज स्टेटस इन हिंदी – Royal Attitude Status in Hindi

देवियो और सज्जनों, पापियो और पापनों, दोस्तों और उनकी खूबसूरत सहेलियो, भाइयो और हमारी भाभियो,…

2 years ago

latest heart touching love shayari for girlfriend in hindi – बेस्ट लव शायरी हिंदी

latest heart touching love shayari for girlfriend in hindi : हेलो दोस्तों यहाँ हमने यहां आपके…

2 years ago

Breakup Shayari in hindi for girlfriend image

Breakup Shayari in hindi for girlfriend image : हेलो दोस्तो जब हम किसी को दिल से…

2 years ago