Categories: shayari

Top Sad Shayri in Hindi – क़त्ल न करो, बस मोहब्बत करके छोड़ दो🔪😒

आपको यहाँ बहुत भावुक उदास हिंदी शायरी मिलेगी यदि आप प्रेमी के कठोर व्यवहार के कारण बहुत दुखी महसूस कर रहे हैं, तो Sad Shayri पढ़ने से दुःख की स्थिति को दूर करने में मदद मिल सकती है।  आप अगर दिल से  उदास है तो हमारी शायरी पढ़ कर अपना दिल थोड़ा समय के लिए हलका कर सकते है। साथ  ही अपनी प्रेमिका या प्रेमी को अपनी दुख की भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।

मैंने अपने शायरी में कुछ नया शायरी का Collection  आप लोगों से साथ Share कर रहा हूं । Sad Shayri in Hindi for Girlfriend के लिए शायरी, Sad Love  Shayari in Hindi for Boyfriend के लिए शायरी  Heart Touch Shayri शायरी आदि। मुझे उम्मीद है कि आपको यह पेज जरूर पसंद आएगा। चलिए तो इस सांदार  शायरी पढ़ने के लिए शायरी की इस दुनिया में अपना कदम आगे बढ़ाते है।

छोड़ दिया मैंने अपने लफ़्ज़ों में किसी का जिक्र करना,😔
जब कोई आपको अपना ही ना समझे तो फिर उसकी फिक्र क्या करना।💔💔

आंखो की नुमाइश में पूरी महफ़िल बन गया,
एक आंसू क्या गिरा, जों सारी महफ़िल पिघल गया।।

क़त्ल न करो, बस मोहब्बत करके छोड़ दो🔪😒
किसी दिलजले से पूछ लो, ये भी सज़ा-ए-मौत है।।

तकलीफ तो तब होती है..💔
जब आपको सब सच पता हो,😔
और फिर भी वो आपके सामने🙇👦
झूठ ही बोले जा रहा होता है…।😔😔

ऐ खुदा तेरे दरबार में मेरी इबादत रखना,
में रहू या ना रहूं मेरी महोबत को सलामत रखना।

Zindagi Sad Shayri

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं..😍
जिनको तोड़ना ही पड़ता है आखिरी वक्त में।⌚

उनके इंतजार की घड़ी ⌚भी अब धीमी हो गई…
वो शायद इसलिए कि उनके वादों में 👩👩
कोई सच्चाई ही न थी ।💔💔

किसी से रूठ कर दरवाज़े भले बंद करिए पर,
एक खिड़की ज़रूर खुली रखिए,
गुंज़ाइश की उम्मीदों की !!

अब तो हर उजाला भी अंधेरा सा लगता है, 
हर देखा हसीन ख्वाब भी धुंधला सा लगता है
कुछ इस तरह धूल झोंकी उसने मेरी आंखों में,
कि अब तो हर अपना भी पराया सा लगता है।
😔😔

मतलबी जमाना है नफरतों का कहर है,
ये दुनिया दिखाती शहद है पिलाती जहर है।

जानता हूँ नहीं भूला पाऊँगा तुझे !!
पर दिखावा करने का हक तो है न मुझे !!

वो खुदा की बनाई हुश्न-ए-परी थी..
और उसके फकीर थे हम,👦
वो इसलिए नहीं है अब साथ में💔
वजह उसके हाथ की लकीर न थे हम।💔

उफ़ दो दिल ,😍 तीन ल्फज्
हजार ख्वाईशें ,
और बेइंतहाँ दर्द।💔😔

Sad Shayri for Boys

अब तो न किसी की चाह,
न ही किसी से कोई आस बाकी है..
बस तू जहां भी जाए हमेशा खुश रहे,
मेरे लिए तो बस इतना ही काफी है।❤️

अब तो कोई ख्वाहिश ना रही तुझसे…
क्योंकि वक्त के साथ खुद जो बदल गए तुम👩👩

इश्क़ की भी अपनी बचकानी ज़िद है,
चुप कराने को भी वही चाहिए,
जो रुला कर गयी है।

कुछ चीज़ें बेवजह होती है,
बातो का मतलन ढूंढने से अच्छा,
बातो को समझना और जी लेना सीखो,
ज़िन्दगी की मुस्कुराहट फिर लौट आएगी।

मुझे तो तोहफे में लोगो का वक़्त पसंद है⌚☺️
आज कल इतने महंगे तोहफे कोन देता है😥😥 

Emotional Shayari

मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है😔
मेरे पास ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने की💔🙏

एक ख्याल ही तो हूं मै,,
याद रहे तो रख लेना 🙏
वरना सौ बहाने मिलेंगे मुझे भूल जाने के।।

बाहर से जो करता है, बहुत प्यार से बातें
अन्दर से वही “शख्स” हमारा नहीं होता।

भरोसा प्यार दोनो किया था,
इसमें कोई खता तो नहीं,
वो मेरे कुछ अपने ही थे,
जो आग लगाकर देखने आए,
कहीं कुछ बचा तो नहीं।

हमेशा तैयारी के साथ रहना दोस्तो,,
मौसम और इंसान कब बदल जाए
इसका कोई भरोसा नहीं।।

Sad Shayri for Girls

अगर मोहब्ब्त किसी से बेहिसाब हो जाए,
तो समझ जाना वो किस्मत में नहीं..!!

जला हुआ जंगल छुप कर रोता रहा,
लकड़ी उसी की थी उस माचिस की तीली में।

तुम पर जब गुजरेगी तो तुम भी जान जाओगे,😏
जिस तरह मैं ना भुला प्यार में उसको.. 
शायद  तुम भी किसीको ना भुला पाओगे।😕

कुछ तो बात है मोहब्बत में,,
वरना एक लाश के लिये ,
कोई ताजमहल नही बनवाता।

बड़े ही खुशनुमा वहम में थे,
कि हम उनकी जिंदगी में अहम थे।

नादान होते है वो,
जो वफा कि तलाश करते है,
ये नही सोचते कि,
अपनी सांस भी एक दिन बेवफा हो जाती है।

तुझे उदास होता देख कर 👩🧖
तेरे हर दुःख दर्द लेने को मन करता है,🙇
ये मेरा प्यार है जो ये एक दफा नहीं👦🥰
हजार बार करने को तैयार रहता है।❤️❤️

मत लो मेरी चाहतों का इम्तिहान,
अगर हार गया तो दर्द तुम्हें भी होगा।💔

आपको मेरा यह शायरी पसंद आए Like , Share, comment जरूर करे । आपका अपना Tanha Shayar🙏🙏

Share
Published by
staff

Recent Posts

Breakup Status in Hindi for Girlfriend | Sad breakup quote in hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी

Breakup Shayari  -  नमस्ते दोस्तों यहाँ पढ़िए हमारा नया ब्रेकअप शायरी का पूरा संग्रह हिंदी …

2 years ago

Sad Boy Breakup Shayari in hindi 2021 | Sad Breakup Quote | Sad Breakup Status whatsapp

Sad Breakup Quote : Breakup Shayari पूरी दुनिया में सबसे प्रसिद्ध चीज है । इससे कोई फर्क नहीं…

2 years ago

sad life quotes in hindi for whatsapp status – sad life quotes in hindi with images

Sad Life Quotes - नमस्ते दोस्तों। यहाँ पढ़िए हमारा नया स्टेटस शायरी का पूरा संग्रह Sad Life…

2 years ago

चैलेंज स्टेटस इन हिंदी – Royal Attitude Status in Hindi

देवियो और सज्जनों, पापियो और पापनों, दोस्तों और उनकी खूबसूरत सहेलियो, भाइयो और हमारी भाभियो,…

2 years ago

latest heart touching love shayari for girlfriend in hindi – बेस्ट लव शायरी हिंदी

latest heart touching love shayari for girlfriend in hindi : हेलो दोस्तों यहाँ हमने यहां आपके…

2 years ago

Breakup Shayari in hindi for girlfriend image

Breakup Shayari in hindi for girlfriend image : हेलो दोस्तो जब हम किसी को दिल से…

2 years ago